NEWS: नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम, आदर्श स्पोर्ट्स क्लब व तारापुर,चौथखेड़ा की टीम ने मारी बाजी, पढ़े खबर

नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम, आदर्श स्पोर्ट्स क्लब व तारापुर,चौथखेड़ा की टीम ने मारी बाजी, पढ़े खबर

NEWS: नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम, आदर्श स्पोर्ट्स क्लब व तारापुर,चौथखेड़ा की टीम ने मारी बाजी, पढ़े खबर

जीरन। नेहरू युवा केंद्र नीमच ब्लॉक द्वारा जीरन में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शासकीय स्कूल ग्राउंड में आयोजित हुई। जिसमें जिला स्तरीय नीमच व जावद ब्लॉक की टीम के बीच फाइनल व सेमीफाइनल हुआ। जिसमें कबड्डी में जावद ब्लॉक से तारापुर व चौथखेड़ा विजेता उपविजेता रही।

वहीं वॉलीवाल में आदर्श स्पोट्र्स क्लब जीरन ने  जावद की टीम को हरा कर खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया और विजय प्राप्त की। यहीं 100-200 मीटर दौड़ और गोलाफेंक की प्रतियोगिता हुई। जिसमें भी युवाओं ने जितने के लिए जोशीले अंदाज में दिखे। वही बॉयस स्कूल की टीम भी सेमीफाइनल में रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, मुख्य नगरपरिषद अधिकारी लीलाकृष्ण सोलंकी, पीटीआई बीएल बारिवाल, क्रीड़ा विभाग अधिकारी प्रत्युपाल सिंह पंवार, भाजपा दक्षिण मंडल कार्यालय मंत्री लालसिंह जाट, फौजी रविप्रकाश परिहार व ललित पालीवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

नीमच ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर धीरज बैरागी व अजय सेन ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र (खेल मंत्रालय) भारत सरकार के जिला समन्वय अभिलाष म्हस्के के निर्देशानुसार जीरन में जिला स्तरीय एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता गुरुवार सुबह 11 बजे स्कूल ग्राउंड में आयोजीत हुई। आज जावद व नीमच ब्लॉक की टीमों के बीच मैच सम्पन्न हुआ। अंत में अतिथियों द्वारा विजेता उपविजेता को ट्रॉफी मेडल व टीशर्ट वितरित किये गए। मंच का संचालन एनवायवी अजय सेन ने किया व आभार एनवायवी धीरज बैरागी ने माना।