OMG ! घर में खेल रही बच्ची, और अचानक सांप ने डंसा, परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल, तो डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, मनासा पुलिस जुटी जांच में, घटना इस गांव की, पढ़े खबर

घर में खेल रही बच्ची

OMG ! घर में खेल रही बच्ची, और अचानक सांप ने डंसा, परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल, तो डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, मनासा पुलिस जुटी जांच में, घटना इस गांव की, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। सोमवार को शाम करीब 7 बजे घर में एक बच्ची को जहरीले सांप ने डंस लिया। घटना के बाद परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे, तो यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, 05 वर्षीय खुशी पिता परसराम बंजारा निवासी रूपपुरा सोमवार शाम को घर में ही जहरिले सांप ने डंस लिया। परिजनों को पता चला, तो वे बच्ची को तुरंत उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर द्वारा उक्त बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची के शव को शव ग्रह में रखवाया गया। जहां मंगलवार सुबह मासूम का पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।