NEWS : नीमच के इन दो जगहों पर हुआ भारत संकल्प यात्रा का आयोजन, तो इन्हे कराया शासन की योजनाओ से अवगत, ये अधिकारी भी रहे मौजूद, पढ़े ये खबर
नीमच के इन दो जगहों पर हुआ भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
नीमच। शासन के आदेशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चैपड़ा के नेतृत्व में दिनांक 06 से 10 फरवरी तक आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-2 का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 9 बजे बघाना स्थित गणेश स्कूल व दोपहर 2 बजे बालाजी धाम, बघाना पर हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी की ग्यारंटी वाली वेन दोनों स्थानों पर पहुंची, जिसमें उपस्थितजनों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चैपड़ा, समाजसेवी संतोष चैपड़ा, मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, समाजसेवी राजेन्द्र गर्ग (पप्पी सर), मंडल महामंत्री रामगोपाल पाराशर, कृष्णा मेहरा, पूर्व पार्षद भीमसिंह सैनी, सुमित अहीर, सभापति नीरज अहीर, पार्षद शशि कल्याणी, राकेश किलोरिया, रामचन्द्र धनगर, आलोक सोनी, रामलाल ग्वाला, अमन दीवान के साथ ही अनेक वरिष्ठजन मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
गणेश स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चैपड़ा ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर प्रधानमंत्री मोदीजी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सहभागी बने। इसी प्रकार बालाजी धाम पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी संतोष चैपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी ने महिलाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा योजनाएं इसलिए प्रारंभ की है, क्योंकि महिलाएं शासन से मिलने वाली राशि का सद्उपयोग करती है। कार्यक्रम में समाजसेवी चैपड़ा ने उपस्थित महिलाओं व नागरिकों से शासन की योजनाओं के साथ ही बघाना में हुए विकास कार्यों से संबंधित प्रश्न भी पूछे व सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, पूर्व पार्षद सुमित अहीर, समाजसेवी राजेन्द्र गर्ग (पप्पी सर), सभापति नीरज अहीर व पार्षद शशि कल्याणी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद भीमसिंह सैनी व आभार पूर्व पार्षद सुमित अहीर व सभापति नीरज अहीर ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में हितग्राही हुए लाभांवित - कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष चैपड़ा व अन्य अतिथिगणों ने उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुषमान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये। इस दौरान लाभांवित हितग्राहियों ने योजनाओं से लाभ प्राप्त कर अपने जीवन में हुए बदलाव व सफलता की कहानी अपने स्वयं के मुख से सुनाई।
ये रहे उपस्थित -कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी महेन्द्र साहू, प्रवीण आर्य, राजमल बागोलिया, स्वच्छता निरीक्षक अशोक अहीर सहित बड़ी संख्या में शासन की योजनाओं के हितग्राही, गणमान्य नागरिक, नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्र के महिला पुरूष उपस्थित थे।