NEWS : ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मनाया डॉक्टर्स-डे, स्मृति चिन्ह भेंट कर इन चिकित्सकों का किया सम्मान, पढ़े खबर
ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मनाया डॉक्टर्स-डे

नीमच। मालवा मेवाड़ का सुप्रसिद्ध ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्वागत उद्बोधन अस्पताल के सीईओ दुष्यंत शुक्ला ने प्रदान किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में संस्था के अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा की ज्ञानोदय हॉस्पिटल सेवा का दूसरा नाम है, यहां पर कार्य करने वाले सभी डॉक्टर्स अपना काम शिद्दत से कर रहे हैं, हमें उन पर गर्व है।
संस्था की डायरेक्टर डॉ. माधुरी चौरसिया ने कहा कि जब ईश्वर ने मां को इस दुनिया में भेजा था, तो वह आंचल में दूध लेकर ममता की प्रतिमूर्ति बनकर आई थी। दूसरी ओर ईश्वर ने डॉक्टर को अपना दूत बनाकर इस दुनिया में भेजा, ताकि वह पीड़ित मानवता की सेवा करें, अतः डॉक्टर्स को समस्त सकारात्मक संवेदनाओं के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के डॉ. अजीत प्रताप सिंह, डॉ. अतुल पाटीदार, डॉ. हर्ष पांडे, डॉ. सुरेंद्र प्रजापति, डॉ. कौशलेंद्र वेगड़, डॉ. विनी कैथवास, डॉ. धरमपाल सिंह भाटिया, डॉ. हर्षित अग्रवाल, डॉ. योगेश अहिरवार, डॉ. चंदन, डॉ. आशीष, डॉ. मोहिंदर पाल, डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. मनोज, डॉ. राजेंद्र, डॉ. सचिन, डॉ. शुभम, डॉ. शीतल, डॉ. शोएब, डॉ. कमलेश, डॉ. घनश्याम, डॉ. भरत, डॉ. मयूर एवं डॉ महेंद्र को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार संस्था के डॉ. अभिषेक शर्मा ने माना।