BIG NEWS : झूलते तारों में फंसा ट्रक, तो महिला पर गिरा बिजली का पोल, मौके पर ही दर्दनाक मौत, सिंगोली पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, जांच शुरू, पढ़े खबर

झूलते तारों में फंसा ट्रक

BIG NEWS : झूलते तारों में फंसा ट्रक, तो महिला पर गिरा बिजली का पोल, मौके पर ही दर्दनाक मौत, सिंगोली पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, जांच शुरू, पढ़े खबर

नीमच। जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा भगगोता में विद्युत विभाग का ऐसी लापरवाही सामने आई है। जिसने एक महिला की जान ही ले डाली। 

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खेड़ा स्थित चौराहा पर रोड़ के दोनों और लगे पोल पर बिजली के तार नीचे झूके हुए थे, शनिवार को यहां से गुजर रहा ट्रक विद्युत तारों में ऊपर से उलझ गया। जिससे पैदल जा रही कृष्णाबाई पति ओमप्रकाश बलाई (22) पर अचानक बिजली का पोल गिर गया। 

घटना में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फिर जानकारी मिलते ही सिंगोली पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा बनाकर मृतिका के शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। वहीं पुलिस ने मामले में धरा- 279 व 304 ए में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।