BIG NEWS : सरदार पटेल की 150वीं जयंती, मंदसौर जिले में इस दिन होगा भव्य पदयात्रा का आयोजन, सांसद सुधीर गुप्ता ने की प्रेसवार्ता, दी अहम जानकारियां, पढ़े खबर
सरदार पटेल की 150वीं जयंती
मंदसौर। लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता ने तिरुपति होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 19 नवंबर को निकाली जाने वाली भव्य पदयात्रा की विस्तृत जानकारी साझा की। सांसद गुप्ता ने बताया कि यह पदयात्रा अभियान का एक अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के प्रति कर्तव्य भावना को मजबूत करना है। यह पहल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा MY Bharat द्वारा संचालित की जा रही है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी आधारित विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित है। इस दौरान योजना समिति के सदस्य राजेश दीक्षित ने पदयात्रा के निर्धारित रूट की जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे।

अभियान की पृष्ठभूमि-
मंत्रालय द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को “Sardar @150 Unity March” का शुभारंभ किया गया था। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है, जिन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का असाधारण कार्य किया। यह पदयात्रा उसी एकता और राष्ट्रभावना को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रयास है।

अभियान के चरण-
जिला स्तरीय पदयात्राएँ 31 अक्टूबर – 25 नवंबर 2025 तक चलेगी-
प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के जिलों में 3 दिन तक 8-10 किमी की पदयात्रा आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ। सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठियाँ। नुक्कड़ नाटक। सामूहिक देशभक्ति गीत, संस्थाओं में “एकता दिवस” आयोजन, योग एवं स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत पर व्याख्यान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवंबर – 6 दिसंबर 2025) करमसद (पटेल का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिया तक 152 किमी की राष्ट्रीय पदयात्रा आयोजित की जाएगी। यह पदयात्रा सरदार पटेल के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करेगी। सांसद गुप्ता ने सभी नागरिकों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और संस्थाओं से इस ऐतिहासिक पदयात्रा में अधिकतम सहभागिता का आह्वान किया।
