NEWS : नीमच के उत्कृष्ट विद्यालय में काउंट डाउन का आयोजन संपन्न, सामंजस्य एवं शांति के लिए किया योग, पढ़े खबर
नीमच के उत्कृष्ट विद्यालय में काउंट डाउन का आयोजन संपन्न

नीमच। योग कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को काउंट डाउन का आयोजन दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दिनांक- 21 जून 2024 की पूर्व तैयारी के संदर्भ में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महिला सशक्तिकरण की थीम एवं सामंजस्य एवं शांति के लिए योग की थीम पर किया।
जिसमें संयुक्त कलेक्टर प्रीति संघवी, जिला शिक्षा अधिकारी सी.के शर्मा, जिला योग प्रभारी शबनम खान, जिला किड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय, प्राचार्य अनिल व्यास, सहायक परियोजना अधिकारी प्रलय उपाध्याय, नोडल अधिकारी ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर आशीष बोरना उपस्थित रहे। संचालन अरुण सोलंकी ने किया। इस का आयोजन में 150 प्रतिभागी उपस्थित रहे। मंच पर योगासनों का प्रदर्शन जिला योग प्रभारी शबनम खान के द्वारा किया गया।