OMG ! नदी-नालें उफान पर, और जान जोखिम में डाल रहा चालक, बहते पानी से निकाली स्कूल बस, पुलियां को यूं किया पार, वायरल वीडियों सिंगोली क्षेत्र का, क्लिक करें और देखें

नदी-नालें उफान पर

नीमच। जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है, और जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस विभाग भी हादसों को नियंत्रण करने के प्रयास में है। लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नालों को पार करने की कोशिश कर रहे है, और इसी तरह का एक विडियों सोशल मीडिया पर वायारल हो रहा है, जो सिंगोली थाना क्षेत्र के पटियाल मार्ग स्थित पुलिया का बताया जा रहा है। 

यहां मौजूद एक पुलिया पर बहता पानी उफान भर रहा है, और उसी को चिरते हुए एक स्कूल बस पुलिया पा कर रही है। धीरे-धीरे करते हुए चालक बस को पुलिया के एक से दूसरे छोर पर ले गया। हालंाकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, इस बस में स्कूल के बच्चे सवार थे या नहीं...!