NEWS: डेम से पानी चोरी करने वालों पर कार्यवाही, जाजू सागर बांध से पानी चोरी करते दो मोटर पम्प व पाईप जब्त, पढ़े खबर

डेम से पानी चोरी करने वालों पर कार्यवाही, जाजू सागर बांध से पानी चोरी करते दो मोटर पम्प व पाईप जब्त, पढ़े खबर

NEWS:  डेम से पानी चोरी करने वालों पर कार्यवाही, जाजू सागर बांध से पानी चोरी करते दो मोटर पम्प व पाईप जब्त, पढ़े खबर

नीमच। शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था के प्रमुख स्त्रोत जाजू सागर बांध (हर्कियाखाल) से पानी चोरी कर खेतों में अवैध सिंचाई की शिकायतों के चलते मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार के निर्देश पर जाजू सागर बांध प्रभारी अशोक अहीर द्वारा डेम चाकीदारों को साथ लेकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए जाजू सागर बांध से पानी चोरी हेतु लगाये गये दो मोटर पम्प व पाईप जब्त कर मौका पंचनामा बनाया गया। 

डेम प्रभारी अशोक अहीर ने बताया कि, जाजू सागर बांध से अवैध रूप से मोटर स्थापित कर खेतों में सिंचाई हेतु पानी चोरी की शिकायत प्राप्त होने पर मौका निरीक्षण किया। इस दौरान कालियाखेड़ी में घास के बीच पानी के अंदर दो मोटर पाई गई। दोनों मोटरों के साथ ही करीब 10 फिट से पाईप जब्त कर मौका पंचनामा बनाया गया। 

अहीर ने बताया कि जाजू सागर बांध से अवैध रूप से पानी चोरी व मछली चोरी करने वालों के विरूद्ध मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाटीदार के नेतृत्व में कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही में डेम चैकीदार रमेश मेघवाल व राजेन्द्रकुमार भी डेम के प्रभारी के साथ थे।