NEWS: शुक्रवार की शाम रतनगढ़ नगर बना खाटू धाम, भव्य भजन संध्या का आयोजन संपन्न, दिल्ली-कोटा के भजन गायकों ने दी भजनों की प्रस्तुति, झूम उठे महिला, पुरुष एवं बच्चे, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर
शुक्रवार की शाम रतनगढ़ नगर बना खाटू धाम, भव्य भजन संध्या का आयोजन संपन्न, दिल्ली-कोटा के भजन गायकों ने दी भजनों की प्रस्तुति, झूम उठे महिला, पुरुष एवं बच्चे, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

रतनगढ़। शुक्रवार शाम 8:15 बजे भगवान लक्ष्मी नारायण की पावन नगरी रतनगढ़ की सब्जी मंडी परिसर में हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर श्याम परिवार रतनगढ़ द्वारा बाबा खाटू श्याम का भव्य कीर्तन आयोजित किया गया। इस दौरान बाबा श्याम की दिव्य ज्योत प्रज्वलित की गई।
भव्य कीर्तन में आकर्षण का केंद्र रहे बाबा खाटू श्याम का अलौकिक दरबार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा एवं महाआरती के साथ महा प्रसादी का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर दिल्ली एवं कोटा के भजन गायक श्याम सलोना कोटा, भावना स्वरांजलि दिल्ली, पूजा सिंह कोटा, नवीन गौतम कोटा के द्वारा मधुर भजन "हारे के सहारे आजा", जो राम को लाए हैं, हम उसको लाएंगे" आदि प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर कार्यक्रम में पधारे बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे देर रात तक झूमते नाचते हुए कीर्तन का आनंद लिया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कीर्तन में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सुख शांति एवं चैन बनाए रखने की बाबा खाटू श्याम से प्रार्थना की, और श्याम परिवार के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि, इस तरह के आयोजन से आने वाली पीडियो को प्रेरणा मिलेगी।
बाबा श्याम के भव्य कीर्तन में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, दिल्ली से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल सोनी, मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, दिनेश धाकड़, सुप्रसिद्ध भजन गायक श्याम सलोना, नवीन गौतम, भजन गायिका भावना स्वरांजलि, पूजा सिंह, समाजसेवी राजेंद्र मूंदड़ा, शिवशंकर शर्मा, बाबा का दरबार सजाने वाले देवेंद्र सोनी, बालाजी साउंड टेंट के नीटू पाराशर म्यूजिशियन एवं रतनगढ़ के स्थानीय भजन गायक हीरालाल माली, मोहन ग्वाला, रमेश बैरागी, सत्यनारायण नागदा, बालकृष्ण प्रजापत एवं सत्यनारायण सोलंकी का शिवनंदन छिपा, मनीष नामदेव, गोविंद मीणा, पिंकेश टेलर, निलेश मंडोवरा, जुम्मक सोनी, बालकृष्ण बैरागी, रोहित छिपा, किशन मंडोवरा, रवि सोनी, अंकित शर्मा, पियूष व्यास, जितेंद्र टेलर, हर्षित टेलर, आयुष सोनी, अभिषेक मित्तल, मोहित व्यास, सांवरिया मंडोवरा, रोहित ओझा, कन्हैया छिपा, मोनू सैनी, बाबू लड्ढा, दीपक सरदार, दीपक जैन, उमेश तिवारी और चेतन प्रजापत आदि श्याम परिवार के सदस्यों ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिवनंदन छिपा ने श्याम परिवार की और से चारभुजा नाथ मित्र मंडल, गणेश उत्सव मित्र मंडल, शीतला माता गरबा मंडल, बालाजी मित्र मंडल सुंदरकांड चावंडिया, महिला मंडल रतनगढ़, रामायण मंडल, महादेव स्वीट्स, रतनगढ़ नायब तहसीलदार महोदया मोनिका जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा, रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद एवं सभी सरकारी संस्थाओं के कर्मचारी और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी धर्म प्रेमी बंधुओं का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया, और बाबा खाटू श्याम से प्रार्थना की सभी को हमेशा स्वस्थ, सुखी एवं संपन्न रखें।