BIG NEWS: लोकसभा निर्वाचन, जिला कलेक्टर और एसपी सहित ये अधिकारी पहुंचे रामपुरा, तीन रंगों से सजी बोट में हुए सवार, जागरूकता का दिया संदेश, फिर निकाली विशाल रैली, पढ़े खबर

लोकसभा निर्वाचन

BIG NEWS: लोकसभा निर्वाचन, जिला कलेक्टर और एसपी सहित ये अधिकारी पहुंचे रामपुरा, तीन रंगों से सजी बोट में हुए सवार, जागरूकता का दिया संदेश, फिर निकाली विशाल रैली, पढ़े खबर

नीमच। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के रामपुरा में शत प्रतिशत वोट के लिए बोट रैली शुक्रवार को आयोजित की गई कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, एसडीएम पवन बारिया ने बोट पर सवार होकर होकर गांधी सागर जलाशय के डूब क्षेत्र से लगे हुए दूसरे किनारे के गांवो में नावो से पहुंचकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। 

इस वोट रैली में 30 से अधिक बोट में अधिकारी कर्मचारियों ने सवार होकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके पूर्व नगर पालिका कार्यालय रामपुर से मतदाता जागरूकता वाहन रैली को कलेक्टर एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर ने उपस्थितजनों को मतदान करने की शपथ दिलाई या वाहन रैली रामपुर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी सागर जलाशय के फिश कलेक्शन पॉइंट पॉइंट पर पहुंची। जहां पर कलेक्टर एसपी एवं जिला पंचायत सीईओ ने बोट पर सवार होकर तिरंगा लहराकर बोट रैली का शुभारंभ किया। 

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निकाली रैली- 

रामपुरा। नगर में आज मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर परिषद प्रंगरण से रैली प्रारंभ हुई जिसमें जिला कलेक्टर एवम जिला पुलिस अधीक्षक खुली जीप में सवार होकर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की रैली नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई जो नगर के बस स्टैंड होती हुई विश्राम ग्रह के पीछे नदी किनारे पहुंची जहां कलेक्टर ने उपस्थित जनों, सभी विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवम सर्वाधिक मतदान कर एक अच्छे नागरिकता का परिचय देने की वात कही इस अवसर पर जिले के सभी विभागों के कर्मचारी गण, अधिकारी गण,नगर के प्रबुद्ध नागरिक, एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे।