NEWS: गेहूं की आड़ में अवैध नशे की खेती, सुचना पर पुलिस ने दी दबिश, कौनसा मादक पदार्थ किया बरामद, पढ़ेगे तो आपके भी उड़ जाएंगे होश..
गेहूं की आड़ में अवैध नशे की खेती,
भीलवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक खेत से भारी मात्रा में अफीम बरामद की है, किसान ने गेहूं की फसल में बीच में इसकी खेती कर रखी थी, इस मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए, खेत से 3 हजार से ज्यादा अफीम के पौधों को बरामद किया,
गुलाबपुरा थाने के एसआई राजेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी, कि थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुरा की सरहद पर गेहू के खेत में अवैध अफीम की खेती की जा रही है, पुलिस ने खेत पर दबिश दी,खेत किशन जाट का था, उसने गेहूं के बीच में इसकी खेती कर रखी थी,
पुलिस ने खेत में लगे हुए सभी पौधों को जप्त कर लिया है, जिसकी संख्या 3 हजार 220 पाई गई है,पुलिस ने खेत मालिक किशन जाट के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है,मामले की जांच रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी करेँगे,