NEWS : नशे की लत में जा रही युवा पीढ़ी को दिव्या खरारे ने जीरन के युवाओ के लिए किया ये व्याख्यान आयोजन, सेकंड कमांडेंट सहित ये रहे मौजूद, पढ़े खबर

नशे की लत में जा रही युवा पीढ़ी

NEWS : नशे की लत में जा रही युवा पीढ़ी को दिव्या खरारे ने जीरन के युवाओ के लिए किया ये व्याख्यान आयोजन, सेकंड कमांडेंट सहित ये रहे मौजूद, पढ़े खबर

जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के निर्देशन मे महाविद्यालय मे सशस्त्र सीमा बल के सेकंड कमांडेंट पराग चतुर्वेदी द्वारा भारतीय युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की लत से बचाव हेतु अपने अनुभवों को बताते हुए कई प्रकार की लघु फिल्मों, चलचित्रों एवं कार्टूनों के माध्यम से ड्रग्स, अफीम, गांजा, भांग, हेरोइन, नॉन मेडिसिन ड्रग्स आदि से छात्र-छात्राओं को बचने का संदेश देते हुये युवाओं को आगाह किया एवं नीमच जिले के आसपास के क्षेत्र में अफीम वैधानिक रूप से होती है। 

अतः विशेष रूप से यहां के युवाओं को बताया कि जिस प्रकार इस चलचित्र में जो अच्छा ताजा कीवि पक्षी जो स्वस्थ है धीरे-धीरे नशे की लत में आदी होकर कुरूप हो जाता है उसी प्रकार अगर भारत का यह भविष्य(युवा)भी अगर नशे की लत में ग्रस्त हुआ तो यही परिणाम देखने को मिलेंगे। आप भी इसी कुरूपता का शिकार हो सकता है। कार्यक्रम के अंत में समस्त स्टाफ एवं छात्रों को नाशमुक्ति की शपथ दिलाकर अपने उद्बोधन को समाप्त किया । कार्यक्रम मे तकनीकी सहयोग दीपक पाटीदार द्वारा प्रदान किया। डॉ. रामधन मीना ने आभार व्यक्त किया। जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चंद्रावत ने दी !