BIG BREAKING: नीमच के जवाहर नगर में चोरी की बड़ी वारदात, घर के बाहर खड़ी कार हुई गायब, काली रात के ये 6 घंटे मालिक को पड़े भारी, केंट पुलिस की जांच शुरू, पढ़े खबर

नीमच के जवाहर नगर में चोरी की बड़ी वारदात, घर के बाहर खड़ी कार हुई गायब, काली रात के ये 6 घंटे मालिक को पड़े भारी, केंट पुलिस की जांच शुरू, पढ़े खबर

BIG BREAKING: नीमच के जवाहर नगर में चोरी की बड़ी वारदात, घर के बाहर खड़ी कार हुई गायब, काली रात के ये 6 घंटे मालिक को पड़े भारी, केंट पुलिस की जांच शुरू, पढ़े खबर

नीमच। नीमच शहर में एक बार फिर बड़ी चोरी हुई है। घर के बाहर खड़ी कार को ही चोरों ने गायब कर दिया। काली रात के 6 घंटों से बीच चोरों ने कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद कार मालिक ने चोरी की शिकायत केंट थाने में दर्ज कराई, फिर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। 

घटना गुरूवार-शुक्रवार देर रात की शहर की जवाहर नगर कॉलोनी की बताई जा रही है। यहां ऋषभ कांठेड़ के घर के बाहर खड़ी मारूति इकों कार क्रमांक- एमपी.44.सीबी.0446 को अज्ञात बदमाश चुरा ले गए, जब परिवार के सदस्य सुबह उठे, तो उन्होंने देखा कि कार मौके से गायब थी, फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 

ऋषभ कांठेड़ के पिता अजय कांठेड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी घर के बाहर ही किराने की दुकान है। रात करीब 10 बजे उन्होंने दुकान बंद की। फिर सुबह उन्हें निजी काम से बाहर जाना था, तो स्टेशन जाने के लिए वह घर से करीब 5.45 बजे बाहर आए, इसी दौरान उन्होंने देखा की कार मौके से गायब हो गई, फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही केंट पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। 

यदि कांठेड़ ने रात 10 बजे अपनी दुकान बंद की, और सुबह 5.45 बजे घर के बाहर आए, यानी इसी बीच चोरों ने कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महज 6 घंटों के अंदर चोर कार चुराकर मौके से फरार हो गए, और यही 6 घंटे मालिक को भी भारी पड़ गए, हालांकि पुलिस ने मामले की जांच को गंभीरता से शुरू कर दिया है।