NEWS: जीरन में हुआ TMC सांसद महुआ मोइत्रा का विरोध,जैन समाज ने जताई नाराजगी, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जीरन में हुआ TMC सांसद महुआ मोइत्रा का विरोध: जैन समाज ने जताई नाराजगी, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

NEWS: जीरन में हुआ TMC सांसद महुआ मोइत्रा का विरोध,जैन समाज ने जताई नाराजगी, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जीरन:  नगर के श्री सकल जैन श्वेताम्बर समाज श्री संघ ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है। जैन समाज संसद में महुआ मोइत्रा की टिप्पणी को लेकर नाराज है।

ज्ञापन में समाज की ओर से कहा गया कि सांसद को गैर जिम्मेदाराना बयान देने के पहले भारतीय संस्कृति और खास तौर पर जैन समाज के भोजन संस्कारों पर कुछ अध्ययन कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैन समाज विश्व में शाकाहारी समाज के रूप में जाना जाता है। महुआ मोइत्रा की टिप्पणी सीधे तौर पर जैन समाज की भावनाओं, विचारों और मूल्यों को आहत करने वाली है।

जैन समाज ने सांसद महुआ मोइत्रा से मामले में माफी की मांग की है। साथ ही कहा कि उनके बयान का अंश लोकसभा के रिकॉर्ड से हटाया जाए। ज्ञापन सौंपते हुए श्री सकल जैन श्वेताम्बर समाज श्री संघ के समाजजनों ने कहा कि लोकसभा में सांसद मोइत्रा द्वारा जैन समाज के ऊपर की गई कथित टिप्पणी की वजह से पूरे विश्व के जैन समाज से उन्हें माफी मांगने का आदेश दिया जाए।

वह उनके इस अंश को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटाया जा कर जैन समाज के गुस्से को शांत करवाया जाए। जैन समाज शांति अहिंसा प्रेमी है। उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो कृत्य सांसद ने किया है वह बहुत निंदनीय आपत्तिजनक है।

इस मौंके पर ज्ञापन देने वालो में समाज अध्यक्ष रमेश मेहता, दीपक भामावत, कुशल भामावत, सुनील मोगरा, अंतिम मोगरा, धीरज कसमा, पंकज भामावत, विनोद संघवी , सुशील मेहता, विनोद दक, चेतन मेहता, कुशल दक, मनसुख भामावत, सुनील भामावत, हर्षल भामावत, सचिन मोगरा, मयूर मेहता, लकी मारु, रितिक मोगरा, रवि भामावत सहित अन्य समाजजन मौजूद थे।