NEWS: विहिप दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण, नीमच-मंदसौर की 150 से अधिक हिंदू बेटियों ने लिया दंड चलाने का प्रशिक्षण, पढ़े खबर
विहिप दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण, नीमच-मंदसौर की 150 से अधिक हिंदू बेटियों ने लिया दंड चलाने का प्रशिक्षण, पढ़े खबर
नीमच। विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के माध्यम से बहनों को दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। विशेष प्रशिक्षण वर्ग इस वर्ष भी प्रारंभ हुआ।
जानकारी देते हुए दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका ज्योति प्रिया शर्मा ने बताया कि, विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी इकाई द्वारा बहन बेटियों को हिंदू धर्म का गौरव गान, संस्कृति, संस्कार, योगासन और आत्मरक्षा के विशेष प्रशिक्षण दिए जाते हैं। 15 से 35 साल की बहने 7 दिन के लिए 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक घर परिवार से दूर प्रशिक्षण शिविर में विशेष प्रशिक्षण ले रही हैं।
जिसके तहत रोजाना धर्म प्रार्थना, सत्संग, योगासन से सुबह की शुरुआत करते हुए जूडो कराटे, आत्मरक्षा-राष्ट्र रक्षा और बाधा हरना जैसी कलाएं सीखेगी, वर्तमान में यह प्रशिक्षण वर्ग 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक श्री बंजारी बालाजी डीगांव के पास मंदसौर में आयोजित हो रहा है।
जिसमें रतलाम एवं मंदसौर विभागों के 6 जिलों से 150 बहनों ने शिविर में सहभागिता कर रहीं हैं। शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन बीते बुधवार रात्रि में 8:00 बजे प्रांत के प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने किया, मंच पर प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा व दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका पिंकी पंवार रहें। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की राष्ट्रीय सह संयोजिका सरोज सोनी ने हिन्दू धर्म के गौरवशाली इतिहास इस विषय पर बहनों का मार्गदर्शन दिया
सोनी ने बताया कि, हमारा इतिहास का पराक्रम और वैभव का है। हमारे यहां नदियां, पहाड़ और वृक्षों की भी पूजा होती है। महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे वीर पुरुष हमारे यहां हुए हैं, जिन्होंने हमारी सनातन संस्कृति की रक्षा की। अनेक वीरांगनाये हमारे देश में हुई है, जिन्होंने हमारे देश का वैभव बढ़ाया। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अवंती बाई लोधी अपने देश की रक्षा और अपनी अस्मिता को बचाने के लिए पद्मावती जैसी रानीयो ने जौहर किए हैं।
मंच पर दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका पिंकी पवार भी मंचासीन रहें। दुर्गा वाहिनी वर्ग का संचालन मंदसौर विभाग की दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका ज्योति प्रिया शर्मा वर्ग प्रबंधक, मानसी उपाध्याय, पूजा प्रजापत, टीना शर्मा, बबीता बैरागी, रूपाली सेन, पूजा सोनगरा और माया दवे सहित अन्य कर रहीं हैं।