BIG BREAKING: मारपीट का वीडियों वायरल, अब प्रशासन आया हरकत में, दिनेश के घर पहुंचा अमला और JCB, मकान तो होगा जमीदोज, पर इस कारण कार्यवाही में देरी, मामला रतलाम के भंवरलाल की मौत का, पढ़े ये खबर
मारपीट का वीडियों वायरल, अब प्रशासन आया हरकत में, दिनेश के घर पहुंचा अमला और JCB, मकान तो होगा जमीदोज, पर इस कारण कार्यवाही में देरी, मामला रतलाम के भंवरलाल की मौत का, पढ़े ये खबर
नीमच। रतलाम जिले के निवासी भंवरलाल की मौत से पहले उसके साथ हुई मारपीट का मामला गरमाता नजर आ रहा है। जिला प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दी है। जिसके चलते प्रशासनिक अमला दिनेश कुशवाह के मकान को ध्वस्त करने पहुंचा है, और कुछ ही देर में ये ताबड़तोड़ कार्यवाही होने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, घटना के बाद शनिवार शाम करीब 4 बजे बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला जेसीबी और अन्य संसाधनों सहित दिनेश कुशवाह के घर पहुंचा। लेकिन मामले को लेकर एक जानकारी सामने आ रही हैं कि, जिस मकान को ध्वस्त करने प्रशासनिक अमला पहुंचा है। उसमे दिनेश कुशवाह के साथ उसके भाई की भी हिस्सेदारी है। ऐसे में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उसके हिस्से से संबंधी मकान के दस्तावेजों सहित अन्य रिकॉर्ड खंगालने में जुटे हुए है। जैसे ही दिनेश कुशवाह के हिस्से के मकान की पुष्टि हो जाती है, वैसे ही प्रशासन अपनी ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू करेगा।
गौरतलब है कि, बीते गुरूवार की शाम मनासा स्थित मारूति शो रूम के पास एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मिला था। जिसकी शिनाख्त भंवरलाल पिता शांतिलाल चत्तर (65) निवासी ग्राम सरसी जिला रतलाम के रूप में हुई। पुलिस जहां मृतक की शिनाख्ती पश्चात पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर अपनी आगे की कार्यवाही में जुटी थी कि, इसी बीच मृतक से जुड़ा एक विडियों सोशल मिडिया वायरल हो गया। जिसमें एक युवक द्वारा मृतक के साथ मारपीट की जा रही थी। बाद में वीडियों की पुष्टि हुई, तो पता चला की, मृतक के साथ मनासा के दिनेश कुशवाह नामक व्यक्ति ने मारपीट की थी।