NEWS: कपड़े बदल रही छात्रा का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला,पढ़े खबर
कपड़े बदल रही छात्रा का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला,पढ़े खबर

डेस्क | राजधानी भोपाल में एक छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। बता दें कि पीड़िता गोविंदपुरा स्थित आईटीआई की छात्रा है। जिसका उसी संस्थान के तीन पुराने छात्रों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, इस मामले में अशोका गार्डन पुलिस ने मामला दर्ज कर आईटी एक्ट सेमत अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद मामले की जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
बता दें कि, जिस छात्रा को ब्लैकमेल किया जा रहा था वह पिपलानी की रहने वाली है। जो कि गोविंदपुरा के आईटीआई संस्थान में पढ़ाई कर रही है। दरअसल, 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के दौरान वह वहां के वॉशरूम में कपड़ा बदलने के लिए गई। इस दौरान आरोपी राहुल यादव, खुशबू ठाकुर और अयान नामक बदमाशों ने उसका वीडियो बना लिया। जिसमें वह कपड़े बदलती नजर आ रही है। जिसके बाद तीनों ने उसे वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। साथ ही पैसों की भी मांग की। जिसके बाद पीड़ित युवती ने खुशबू ठाकुर को 5 सौ रुपए दिए। इसके बावजूद उन तीनों ने और पैसे मांग की। साथ ही उसे धमकी देते हुए कहा कि, ‘अगर पैसे नहीं दोगी तो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे। जिससे तुम्हारी बदनामी होगी, कैंपस में जाना बंद हो जाएगा। तुम्हें बर्बाद कर देंगे, तुम्हारे मां-बाप को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे’।
वहीं, पीड़िता ने बताया कि इस धमकी के जवाब में उसने कहा कि ‘हमारे पास होने देने के लिए इतने पैसे नहीं थे और यह बात उसे घर पर बताने की हिम्मत भी नहीं की’। जिसके बाद डर के मारे वो वहां से दूर जाने के लिए निकल गई लेकिन पुलिस ने मुझे देखा और थाने ले आई। जिसके बाद छात्रा ने पुलिस को बताया कि तीनों कैंपस के पास आउट है और आसपास ही घूमते रहते हैं साथ ही कॉलेज में दबंगई भी करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।