BIG NEWS : आधी रात का वक्त ओर नीमच सिटी रोड पर सरपट दौड़ाती स्कार्पियों, फिर हुआ कुछ ऐसा की बिगड़ा नियंत्रण, ओर एक के बाद एक गुमटीयो को उड़ा डाला, ड्राइवर गंभीर घायल, पढ़े ये खबर

BIG NEWS : आधी रात का वक्त ओर नीमच सिटी रोड पर सरपट दौड़ाती स्कार्पियों,

BIG NEWS : आधी रात का वक्त ओर नीमच सिटी रोड पर सरपट दौड़ाती स्कार्पियों, फिर हुआ कुछ ऐसा की बिगड़ा नियंत्रण, ओर एक के बाद एक गुमटीयो को उड़ा डाला, ड्राइवर गंभीर घायल, पढ़े ये खबर

नीमच।सिटी रोड स्थित मुक्तिधाम के सामने बीती रात करीब 12:30 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी गुमटियों में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन गुमटियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। गुमटियों में रखी एक मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

हादसे में स्कॉर्पियो (क्रमांक 22 बीएच 6171 सी) का चालक पवन पिता महेश जोशी (25 वर्ष), निवासी नीमच सिटी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चालक ने पूछताछ में बताया कि अचानक सामने गाय आ जाने से उसे बचाने के प्रयास में वाहन का संतुलन बिगड़ गया। स्कॉर्पियो फुटपाथ पार करती हुई मुक्तिधाम के गार्डन की दीवार के पास लगी गुमटियों में जा घुसी।

हादसे की चपेट में आकर सड़क किनारे फुटपाथ पर लगा एक नीम का पेड़ भी टूटकर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि यह हादसा देर शाम 9–10 बजे के बीच होता, तो गुमटियों और आसपास लोगों की भीड़ रहती है। ऐसे में बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है, वहीं दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।