BIG BREAKING:  बाइक पर हुए सवार, और निकल पड़े काले सोने की डिलेवरी देने, बीच में फंसे भावगढ़ पुलिस के जाल में, दो गिरफ्तार तो पूछताछ में उगला देनदार का नाम, पढ़े खबर

बाइक पर हुए सवार, और निकल पड़े काले सोने की डिलेवरी देने, बीच में फंसे भावगढ़ पुलिस के जाल में, दो गिरफ्तार तो पूछताछ में उगला देनदार का नाम, पढ़े खबर

BIG BREAKING:  बाइक पर हुए सवार, और निकल पड़े काले सोने की डिलेवरी देने, बीच में फंसे भावगढ़ पुलिस के जाल में, दो गिरफ्तार तो पूछताछ में उगला देनदार का नाम, पढ़े खबर

मन्दसौर। जिला पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया द्वारा मादक पदार्थों तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण शोरभ कुमार के मार्गदर्शन तथा भावगढ़ थाना प्रभारी  निरीक्षक अरविंद सिंह राठोर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध अफीम का परिवहन कर जा रहे दो आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए मजेसरा फंटा,भावगढ़ दलोदा रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान मोटर सायकल हिरो सुपर स्पलेण्डर क्रमांक एमपी 14 एमव्ही 3029 सवार होकर आ रहे दो युवकों को रोका।

जहां तलाशी के दौरान इनके कब्जे में छिपाकर ले जाई जा रही 2 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। वहीं पूछताछ में इन्होंने अपना नाम कमलेश पिता रामचन्द्र पाटीदार 28 साल एवं विरेन्द्र पिता बद्रीलाल पाटीदार 30 साल दोनों निवासी  निवासी राजाखेड़ी जिला मंदसौर का होना बताया।

वहीं पूछताछ में उक्त अफीम अजय पिता जगदीश जोशी निवासी राजाखेड़ी द्वारा देना बताया। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश शुरू कर दी गई। जिस पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ थाना भावगढ़ पर अपराध क्रमांक 73/22 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण किया गया।

वहीं अब इन आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत्र के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही उनि. रुप सिंह बैस, प्रआर. सीताराम शर्मा, अजय सिंह, अजय रावत, सम्मत सिंह, कुलदीप सिंह, आर. संदीप यादव द्वारा की गई।