NEWS: चौकड़ी बनाकर बैठे बदमाश, और इस बड़ी वारदात की तैयारी, सुचना मिलते ही सीतामऊ पुलिस ने दी दबिश, मौके से चार आरोपी गिरफ्तार, रतलाम जिले से निकला कनेक्शन, पढ़े खबर

चौकड़ी बनाकर बैठे बदमाश

NEWS: चौकड़ी बनाकर बैठे बदमाश, और इस बड़ी वारदात की तैयारी, सुचना मिलते ही सीतामऊ पुलिस ने दी दबिश, मौके से चार आरोपी गिरफ्तार, रतलाम जिले से निकला कनेक्शन, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अवैध हथियारो के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन तथा गरोठ एएसपी सुश्री हेमलता कुरील व सीतामऊ एडीओपी निकिता सिंह के निर्देशन मे सीतामऊ थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रजापति द्वारा गठित टीम प्रभारी सउनि मांगीलाल चौहान द्वारा चार आरोपियों के कब्जे से 315 बोरी देशी कट्टा मय राऊण्ड, लोहे की टामी, लोहे की टामी, पेचकस, चाबियां का गुच्छा व दो बाइक जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। 

जानकारी के अनुसार बुधवार को सीतामऊ थाने पर पदस्थ सउनि मांगीलाल चौहान को अपने मुखबीर से सूचना मिली कि, भगौर गांव तरफ दो बाइक पर चार व्यक्ति चोरी करने की नियत से घुम रहे है। बाइक पर ताला तोड़ने का सरीया (टामी) लगी हुई है। सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सउनि मांगीलाल चौहान ने गठित विशेष टीम को साथ लेकर भगौर कमलसिंह के ढाबे के पास स्थित ईट भट्टे के समीप दबिश दी। 

इस दौरान चोरी चौरी की योजना बनाते चार आरोपियों को पकड़ा व उनके कब्जे से दो बाइक, एक 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतुस, चाबियों का गुच्छा, पेचकस, लोहे का सरीया (टामी), डंडे व टार्ट जप्त किया। फिर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 22/24 धारा 401 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपियों से जप्त देशी कट्टे कारतुस तथा अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों के संबंध मे पुछताछ हेतू पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है। 

यह आरोपी गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने दिलीप पिता जवान सिंह सौंधिया राजपुत (31) निवासी किशनगढ़, ईश्वरसिंह पिता दाणुसिंह सौंधिया राजपुत (24) निवासी अरोलिया बामा, शंकरसिंह पिता तुफानसिंह सौंधिया राजपुत (27) निवासी किशनगढ़ और तुफानसिंह पिता तेजसिंह सौंधिया राजपुत (36) निवासी किशनगढ़ थान आलोट जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है। 

यह मश्रुका जप्त- 

पुलिस ने दबिश के दौरान 315 बोर देशी कट्टा मय जिंदा कारतुस, बाइक क्रमांक- MP.70.ME.6320 होण्डा शाइन, बिना नम्बर की बाइक टीवीएस राईडर, एक लोहे का सरीया (टामी), चाबियों का गुच्छा, डंडे और टार्च जप्त की है।

सराहनीय कार्य- 

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि रामलाल दड़िंग, सउनि मांगीलाल चौहान, प्रआर सुरेन्द्र सिंह, सलीम मोहम्मद, आरक्षक भारतसिंह बोराना, दिनेश बामनिया और गोविन्दि सिंह का विशेष योगदान रहा।