BIG NEWS: बाजार में CCTV कैमरों के नजर, पल-पल में होगा अनाउंसमेंट, पार्किंग में भी बदलाव, त्यौहार पर खाकी मुस्तैद, मंदसौर पुलिस कप्तान ने बुलाई बड़ी बैठक, पढ़े ये खबर

बाजार में CCTV कैमरों के नजर, पल-पल में होगा अनाउंसमेंट, पार्किंग में भी बदलाव, त्यौहार पर खाकी मुस्तैद, मंदसौर पुलिस कप्तान ने बुलाई बड़ी बैठक, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: बाजार में CCTV कैमरों के नजर, पल-पल में होगा अनाउंसमेंट, पार्किंग में भी बदलाव, त्यौहार पर खाकी मुस्तैद, मंदसौर पुलिस कप्तान ने बुलाई बड़ी बैठक, पढ़े ये खबर

मंदसौर। सोमवार को आगामी त्यौहार के मद्देनजर एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर व्यापारियों की एक बैठक ली गई। जिसमें विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और अन्य व्यापारी भी उपस्थित रहें। इस दौरान दीपावली के पूर्व बाजारों में आवागमन, पार्किंग व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।  

चर्चा में विचार विमर्श के बाद तय किया गया कि, सभी व्यापारी अपनी दुकानों पर लगे हुए सभी टीवी कैमरों में से एक कैमरा सड़क की और लगाएंगे। चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा भारतमाता चौराहे से घंटाघर, कालिदास मार्ग क्षेत्र में एक अनाउंसमेंट की व्यवस्था हेतु माइक सिस्टम लगाने पर भी सहमति जताई गई। जिसमें लोगों को सावधान किया जाएगा। 

संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए निजी गार्ड व पुलिस की लगातार गश्त व भ्रमण होगी। रोड़ पर अनावश्यक पार्किंग ना हो इसलिए कालाखेत, तलाई वाले बालाजी वाले हिस्से में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। फोर व्हीलर का मुख्य बाजार में प्रवेश बंद रहेगा। टू-व्हीलर निर्बाध रूप से आवागमन करते रहेंगे। लोडिंग वाहन भी 12:00 से 9:00 रात तक प्रतिबंधित रहेंगे। बैठक में एएसपी गौतम सोलंकी, कोतवाली तथा वायडी नगर थाना प्रभारी और यातायात थाना प्रभारी भी उपस्थित रहें।