BIG NEWS : शाम को परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, देर रात ग्वालटोली पुलियां के पास मिली युवक की लाश, यज्ञेश की मौत से सदमे में परिवार, कैंट पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

शाम को परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी

BIG NEWS : शाम को परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, देर रात ग्वालटोली पुलियां के पास मिली युवक की लाश, यज्ञेश की मौत से सदमे में परिवार, कैंट पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

नीमच। शहर की जवाहर नगर कॉलोनी और ग्वालटोली क्षेत्र के बीच मौजूद पुलिया के पास बीती रात एक ऐसा घटनाक्रम हुआ। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, और सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। 

दरअसल, शहर के स्कींम नंबर- 36 निवासी युवक यज्ञेश उर्फ शिवा पिता रितेश शर्मा का शव देर रात पुलिया के पास मौजूद एक पुरानी झोपड़ी के पास मिला। जिसकी सूचना मिलने पर कैंट थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी सहित पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची, और पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां रविवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

मामले के संबंध में कैंट थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि, शनिवार को मृतक युवक के परिजनों ने थाने पर आकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। फिर देर रात गुमशुदा युवक का ही शव पुलिया के पास मौजूद झोपड़ी के यहां मिला। मृतक युवक यज्ञेश उर्फ शिवा के नशे के आदी होने की जानकारी भी सामने आई। हालांकि युवक की मौत किन कारणों से हुई है। उसका खुलासा तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।