NEWS-आबकारी विभाग नीमच की बड़ी कार्रवाई,लाखों की जप्तशुदा शराब का नष्टीकरण,पढ़े खबर
आबकारी विभाग नीमच की बड़ी कार्रवाई,
नीमच। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के आदेशानुसार आबकारी विभाग नीमच द्वारा जिले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दर्ज लगभग 2600 प्रकरणों में जप्त की गई मदिरा एवं मदिरा निर्माण सामग्री का नष्टीकरण किया गया।

इस कार्रवाई के अंतर्गत लगभग ₹9 लाख मूल्य की 4400 लीटर मदिरा, मदिरा निर्माण सामग्री तथा न्यायालय से प्राप्त मुद्देमाल का नष्टीकरण डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन की अध्यक्षता वाली नष्टीकरण समिति द्वारा किया गया। यह संपूर्ण प्रक्रिया जिला आबकारी अधिकारी श्री बसंत कुमार भीटे के निर्देशन में ग्राम भोलियावास स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड, नीमच में आज दिनांक 28 जनवरी 2026 को संपन्न हुई।

नष्टीकरण की कार्यवाही जेसीबी एवं रोड रोलर की सहायता से नियमानुसार की गई, ताकि जप्त मदिरा का पूर्णतः नाश सुनिश्चित किया जा सके। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.एल. सिंगाड़ा, आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे, पंकज राठौर, दीपक आंजना सहित आबकारी विभाग का अमला, नगर पालिका एवं ट्रेचिंग ग्राउंड स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।आबकारी विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई अवैध मदिरा के विरुद्ध सख्ती तथा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन का स्पष्ट संदेश देती है।
