BIG NEWS : सुवासरा पुलिस ने मोटर चोरी का किया खुलासा, 20 हजार की टेक्समो मोटर बरामद,बसई में बेचने की फिराक में घूम रहा था आरोपी, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा,पढ़े ये खबर
सुवासरा पुलिस ने मोटर चोरी का किया खुलासा, 20 हजार की टेक्समो मोटर बरामद,बसई में बेचने की फिराक में घूम रहा था आरोपी
मंदसौर/ सुवासरा। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना के निर्देश पर जिले में चोरी व नकबजनी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सुवासरा पुलिस ने खेत से चोरी गई मोटर बरामद करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील एवं एसडीओपी सीतामऊ दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक अनिल रघुवंशी के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।

खेत से पानत के लिए लगी मोटर चोरी---
फरियादी कालूसिंह पिता गोकुल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बागली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 जनवरी 2026 को सोनारी नदी डेम के पास स्थित उसके खेत से पानत के लिए लगाई गई टेक्समो कंपनी की मोटर (कीमत करीब 20 हजार रुपए) अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।इस पर थाना सुवासरा में अपराध क्रमांक 38/26 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

सस्ते दाम में बेचने की तैयारी में था चोर---
जांच के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति बसई क्षेत्र में चोरी की मोटर सस्ते दामों में बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विक्रम सिंह पिता भुवान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बागली थाना सुवासरा बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई टेक्समो कंपनी की पनडुब्बी मोटर बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी---
विक्रम सिंह पिता भुवान सिंह गुर्जर, निवासी बागली, थाना सुवासरा
जप्त मशरूका---
एक टेक्समो कंपनी पनडुब्बी मोटर, कीमत लगभग 20 हजार रुपए
इनका रहा सराहनीय योगदान----
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक केरूसिंह रावत, सहायक उप निरीक्षक गेंदाल पलासिया, प्रधान आरक्षक 142 जितेंद्र पाल एवं आरक्षक 806 कारूलाल मकवाना का विशेष योगदान रहा।
