BIG NEWS: नशे में चूर आरक्षक का सड़क पर आतंक, वर्दी का रौब दिखाकर दी सब्जी विक्रेता को गालियां,हुआ वीडियो वायरल तो आया पुलिस महकमे में भूचाल,किया निलंबित, पढ़े खबर
नशे में चूर आरक्षक का सड़क पर आतंक,
नीमच। शहर के नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेतपुरा फंटे के पास बुधवार सुबह पुलिस की लापरवाही और नशेबाजी का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक जयराम मेघवाल ने शराब के नशे में एक सब्जी विक्रेता की बाइक को टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरक्षक ने वर्दी का रौब दिखाते हुए पीड़ित को गालियां दीं और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।

पीड़ित सुरेंद्र सिंह राणावत सड़क किनारे बाइक पर सब्जी बेच रहा था। इसी दौरान आरक्षक की लापरवाह ड्राइविंग से बाइक को टक्कर लगी। जब पीड़ित ने सावधानी से वाहन चलाने की बात कही तो आरक्षक आपा खो बैठा और अभद्र व्यवहार करने लगा।
पूरी घटना का वीडियो पीड़ित ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरक्षक की नशे की हालत और दबंगई साफ तौर पर देखी जा सकती है।

घटना की जानकारी मिलते ही करणी सेना के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान सहित समाजजन नीमच सिटी थाने पहुंचे और आरक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। करणी सेना ने आरोपी आरक्षक को तत्काल निलंबित करने की मांग उठाई।
मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया कि शिकायत एवं वायरल वीडियो के आधार पर आरक्षक जयराम मेघवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, साथ ही विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।
