NEWS: श्री खाटूश्याम की विशाल रथयात्रा व भजन संध्या 5 मार्च को भरभड़िया में, दिल्ली की मनमोहक झांकिया-ढोलपार्टी-डीजे ओर पुष्प एवं ईत्र वर्षा होगी आकर्षण का केंद्र, सावन नागदा व निशा द्विवेदी देंगे भजनों प्रस्तुति 

श्री खाटूश्याम की विशाल रथयात्रा व भजन संध्या 5 मार्च को भरभड़िया में, दिल्ली की मनमोहक झांकिया-ढोलपार्टी-डीजे ओर पुष्प एवं ईत्र वर्षा होगी आकर्षण का केंद्र, सावन नागदा व निशा द्विवेदी देंगे भजनों प्रस्तुति 

NEWS: श्री खाटूश्याम की विशाल रथयात्रा व भजन संध्या 5 मार्च को भरभड़िया में, दिल्ली की मनमोहक झांकिया-ढोलपार्टी-डीजे ओर पुष्प एवं ईत्र वर्षा होगी आकर्षण का केंद्र, सावन नागदा व निशा द्विवेदी देंगे भजनों प्रस्तुति 

नीमच। भरभड़िया श्री खाटूश्याम की विशाल रथयात्रा व भजन संध्या का 2 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 5 मार्च शनिवार को विशाल रथयात्रा नागराज मंदिर से शाम 5 बजे से प्रारंभ की जायेगी। जो रथयात्रा पूरे गाँव में होते हुए नागराज मंदिर पर संपन्न होगी।

वहीं 6 मार्च रविवार को शासकीय मिडिल स्कूल भरभड़िया में शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक बाबा श्री खाटूश्याम की भजन संध्या प्रारंभ होगी। इस विशाल आयोजन में दिल्ली की सुप्रसिद्ध मनमोहक झांकिया, ढोलपार्टी व डीजे, पुष्प एवं ईत्र वर्षा की जायेगी।

बाबा श्याम के इस दरबार मे सावन नागदा व निशा द्विवेदी बाबा के भजनों प्रस्तुति देंगे। सभी ग्रामवासियों ने आप सभी श्यामप्रेमीयो से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधार कर व इस कार्यक्रम को सफल बनाने का विशेष आग्रह किया है।