NEWS-भाटखेड़ा फंटा से जावद फंटा तक निर्माणाधीन सड़क पर लगाए गए डायवर्सन बोर्ड,यातायात पुलिस की पहल,दुर्टनाओं पर लगेगी रोक,पढ़े खबर
भाटखेड़ा फंटा से जावद फंटा तक
नीमच। पुलिस अधीक्षकअंकित जायसवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के निर्देशन में जिला नीमच यातायात पुलिस द्वारा भाटखेड़ा फंटा से जावद फंटा तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है।

थाना प्रभारी यातायात सोनू बड़गुर्जर के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा सड़क निर्माण ठेकेदार से समन्वय कर निर्माणाधीन मार्ग के प्रमुख चौराहों एवं स्थानों—भाटखेड़ा फंटा,जमुनियाकला,हिंगोरिया फाटक,जावद फंटा,डुंगलावदा,सीआरपी चौराहा,स्पेंटा पेट्रोल पंप, मैसी शोरूम सहित अन्य स्थानों पर डायवर्सन बोर्ड, यातायात संकेतक चिन्ह एवं ‘निर्माण कार्य प्रगति पर’ संबंधी सूचना बोर्ड लगाए गए हैं।

इन बोर्डों का उद्देश्य निर्माण कार्य के दौरान आम नागरिकों को मार्ग की स्थिति से पूर्व सूचना देना, यातायात को नियंत्रित करना तथा सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम करना है, जिससे वाहन चालकों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि—
निर्माणाधीन मार्ग पर वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं
तेज गति से वाहन न चलाएं
गड्ढों एवं निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाएं
रात्रि के समय विशेष सतर्कता बरतें
यातायात नियमों एवं लगाए गए संकेतक बोर्डों के निर्देशों का पालन करें
यातायात पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि आपकी सतर्कता ही आपकी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
