BIG NEWS: अमावली जागीर का शासकीय स्कूल, असामाजिक तत्वों ने तोड़ा ताला, फिर जमकर की तोड़फोड़, ऐसे मचाया उपद्रव, अब मामला पहुंचा चीताखेड़ा चौकी पुलिस तक, जांच शुरू, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर
अमावली जागीर का शासकीय स्कूल
चीताखेड़ा। समीपस्थ ग्राम अमावली जागीर के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में कुछ असामाजिक तत्वों ने रविवार की रात्रि को ताला तोड़कर स्कूल के अंदर शासकीय सम्पत्ति को तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। जिसकी सुचना संबंधित अधिकारी को दी गई है।
अमावली जागीर ग्राम वासियों एव अमावली जागीर प्रभारी शिक्षक ने सम्बन्धित पुलिस केंद्र पर घटना का आवेदन दिया। अधिकारियों से मांग कि है कि समय रहते शासकीय संपत्ति स्कूल भवन कार्यालय में पत्थर फेंक ताला तोड़कर स्कूल फर्नीचर तोड़फोड़ कर दी शाला के प्रमुख शिक्षक द्वारा भी सम्धित पुलिस सहयाता केंद्र पर सुचना दी गई। जिस पर अधिकारी ने ऐसे तत्वों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।