BIG BREAKING : जिले के नए पुलिस कप्तान होंगे अंकित जायसवाल, जल्द पहुंचेंगे नीमच, पदभार करेंगे ग्रहण, जाने IPS अफसर की कुछ खास बाते, पढ़े ये खबर
जिले के नए पुलिस कप्तान होंगे अंकित जायसवाल

नीमच। मध्य प्रदेश गृह विभाग से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व में जिला पुलिस कप्तान अमित तोलानी का ट्रांसफर नीमच से 24 वाहिनी, विसबल जावरा-रतलाम किया गया था। जिसके बाद नीमच जिले के नएं पुलिस कप्तान के रूप में कोई नाम सामने नहीं आया था।
लेकिन आज एमपी गृह विभाग ने एक सूची जारी की है। जिसमे नीमच जिले के नएं एसपी का नाम भी शामिल है। जारी सूची के अनुसार नीमच जिले के नएं पुलिस कप्तान भापुसे के 2017 की बैच के एसपी अंकित जायसवाल अब नीमच जिले के नएं पुलिस कप्तान होंगे। वह पूर्व में निमाड़ी जिला एसपी के रूप में पदस्थ थे। यहां से उनका तबादला नीमच कर दिया गया है। अब वह जल्द ही नीमच पहुंचेंगे, और पदभार ग्रहण करेंगे।
आईपीएस अंकित जायसवाल-
आईपीएस अंकित जायसवाल मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के निवासी है। वह ग्वालियर स्कूल से ही पढ़े है। उन्होंने विकल्पों में से यूपीएससी को चूना। जिसके बाद दिन-रात की कड़ी मेहनत से वह पुलिस विभाग में भर्ती हुए, और आज वह तेज तर्राट आईपीएस अफसरों की लिस्ट में शामिल है।