NEWS: जीरन नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली 18 वीं रेंक,  विधायक दिलीपसिंह परिहार ने सफाई कर्मियों के पैर धोकर किया सम्मानित, पढ़े खबर

जीरन नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली 18 वीं रेंक,  विधायक दिलीपसिंह परिहार ने सफाई कर्मियों के पैर धोकर किया सम्मानित, पढ़े खबर

NEWS: जीरन नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली 18 वीं रेंक,  विधायक दिलीपसिंह परिहार ने सफाई कर्मियों के पैर धोकर किया सम्मानित, पढ़े खबर

नीमच। जीरन नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में 18वें स्टार रेटिंग नंबर पर आने के उपलक्ष्य में जीरन नगर पंचायत प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा 62 कर्मचारियों को सम्मान निधि देकर सम्मानित किया व वार्ड क्रमांक 3 में नहर की पुलिया से डॉ. अंबेडकर चौराहा तक सीसी रोड़ एवं शासन द्वारा प्रदत्त फायर वाहन का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

ज्ञात हो कि म.प्र. शासन द्वारा स्टार रेटिंग एवं सफाई मित्र सुरक्षा चेलेंज प्राप्त नगरीय निकायों को इसमें सम्मिलित किया गया था जिसमे जीरन नगर पंचायत का चयन हुआ व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नगर पंचायत सी एमओएल के सोलंकी को भोपाल में प्रशंसा पत्र देकर 25 लाख रुपए का पुरस्कार व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया था। 

इस प्रशंसनीय कार्य में अपना अमूल्य योगदान देकर दिन रात मेहनत करने वाले श्रेष्ठ सफाई मित्रों एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों का विधायक परिहार द्वारा पैर धोए, उन्हें तिलक लगाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात सभी कर्मचारियों के साथ समरसता भोज कर समरसता का संदेश दिया। यहां परिहार द्वारा सीसी रोड एवं फायर बिग्रेड वाहन का भी फीता काटकर लोकार्पण कर जीरन की जनता को समर्पित किया।

इस अवसर पर विधायक परिहार ने कहा कि 2014 से पहले पूरा भारत वर्ष में जो हूं और गंदगी का साम्राज्य हुआ करता था। जहां तहां कूड़े के ढेर नजर आते थे, 2014 में पहली बार जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधान की बागडोर संभाली तो उन्होंने लाल किले से सफाई का संदेश ही नहीं दिया अपितु स्वयं झाड़ू उठा कर सफाई में लग गए वह सभी विधायक सांसदों जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों से साफ सफाई हेतु अपील की। जिसका परिणाम है कि आज हमें चारों ओर सफाई नजर आती है।

इंदौर पिछले 5 बार से लगातार सर्वेक्षण में नंबर वन आया है, जीरन की ये उपलब्धि हम सब के लिए गर्व का विषय है, और इस उपलब्धि में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले सभी कर्मचारियों को मैं नमन करता हूं इनके पैर पखारकर मैं अपने को धन्य समझ रहा हूं। जीरन को तहसील का दर्जा दिलाने से लेकर मैंने 2003 से लेकर अब तक अनेक विकास कार्यो की श्रंखला भोपाल से लाकर जीरन की चौपाल पर दी है, और आगे भी जीरन के विकास में किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा ।

यहां दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजौरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, एसडीएम द्वारा भी जीरन के विकास कार्यों व सफाई कर्मचारियों के सम्मान हेतु किए सदकार्य पर अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर सीएमओ एल. के. सोलंकी, नगर अध्यक्ष ओम  वर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, लोकेश चांगल, महेंद्र छपरी, रमेश मेहता, राजू मुकाती, हस्तीमल भारानिया,गुवन्त राजोरा,गोपाल पेंटर, संजय शर्मा, पुखराज जाट, मुकेश जाट,विकास सुथार, अशोक जोररिया, ऋतु राज सिंह, दशरथ जारेरिया, पुनमचन्द्र राजोरा, सुखलाल अहिरवार, राधेश्याम वालेर, बालुसिहं राजपुत, दशरथ भाणेज आदि सहित सफाईकर्मी व आमजन रहे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन किशन अहिरवार द्वारा किया गया व आभार प्रशासक डॉ. ममता खेड़े ने माना।