NEWS : गुरु पूर्णिमा उत्सव, राष्ट्र सेविका समिति एवं महिला समन्वय का खास कार्यक्रम संपन्न, मातृ शक्ति ने किया ध्वज पूजन, चावल, कुमकुम और फूल किए अर्पित, पढ़े खबर
गुरु पूर्णिमा उत्सव

नीमच। राष्ट्र सेविका समिति और महिला समन्वय द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन रोटरी भवन में दोपहर 3:30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में समिति की विभाग कार्यवाहिका सुधा महावर उपस्थित रहीं तथा अध्यक्षता गायत्री मंदिर ट्रस्टी मंजुला शर्मा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत देवी अष्टभुजा एवं समिति की संस्थापिका मा. लक्ष्मी केलकर ‘मौसीजी’ तथा द्वितीय संचालीक मा. सरस्वती आप्टे के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। दीप प्रज्वलन के समय दीप मंत्र का उच्चारण किया गया।
अतिथि स्वागत जिला कार्यवाहिका निर्मल अग्रवाल और महिलासमन्वय शाखा की जिला संयोजिका लक्ष्मी प्रेमाणी ने अतिथियों का पुष्प एवं श्रीफल से स्वागत किया। समिति गीत “तेरी पूजन को आई सजा के थाल” का सुंदर प्रस्तुति अनीता अग्रवाल ने दी।
प्रमुख वक्ता सुधा महावर ने अपने उद्बोधन में कहा, “समिति तत्व-पूजक में है गुरु के रूप में ध्वज का पूजन किया जाता है। यह ध्वज हमें त्याग, धैर्य, साहस और तेजस्विता की प्रेरणा देता है। इसके दो फंदे – एक छोटा और एक बड़ा हमें सिखाते हैं कि त्याग का महत्व भोग से अधिक है।” अध्यक्षीय उद्बोधन में मंजुला शर्मा ने कहा, “माताएं ही बच्चों की प्रथम गुरु होती हैं। प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से हम बच्चों में संस्कार और चरित्र निर्माण कर सकती हैं।
मोनिका सरोज रामनानी ने ‘स्वाध्याय’ विषय पर प्रकाश डाला। सभी मातृशक्ति ने ध्वज पूजन में चावल, कुमकुम, फूल और दक्षिणा अर्पित की। समिति प्रार्थना रुचिका महावर द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन सरोज गांधी ने किया। आभार ममता गर्ग ने व्यक्त किया। राष्ट्र सेविका समिति की चतुर्थ प्रमुख संचालिका वंदनीय प्रमिल ताई जी का 31 अगस्त को 95 वर्ष की आयु में देवलोक गमन हुआ राष्ट्र सेविका समिति की और समन्वय की सभी बहनों ने उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करती की
इस अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख लक्ष्मी प्रेमाणी सहसेवा प्रमुख ज्योति खंडेलवाल, नगर कार्यवाहिका ज्योति नरेला, नगर तरुणी प्रमुख अनुष्का नरेला, अपेक्षा चौहान महिलासमन्वय शाखा की सदस्य रानी राणा, मीना जायसवाल, रजिया अहमद, अलका गोयल, सुमन शर्मा, ज्योति बेंसे, किरण महावर, भावना जैन, अर्चना वाडेकर सहित बड़ी महिलाएं उपस्थित थी।