NEWS : ज्ञानोदय इंटरनेशनल में सीबीएसई कार्यशाला आयोजित, हैप्पी क्लास रूम विषय पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण संपन्न, पढ़े खबर
ज्ञानोदय इंटरनेशनल में सीबीएसई कार्यशाला आयोजित

नीमच। ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई के तत्वाधान में हैप्पी क्लासरूम विषय पर कार्यशाला आयोजित की। जिसका मुख्य विषय हैप्पी क्लासरूम था। सीबीएसई की नियमित श्रंखला के तहत विद्यालय की स्टॉफ के लिए आयोजित इस कार्यशाला में सीबीएसई के विशेष ट्रेनर सुनील पाटिल इंदौर व फातिमा फैजी उज्जैन द्वारा विस्तार पूर्वक कैपेसिटी बिल्डिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिवस लगभग 7 घंटे की इस कार्यशाला में अनेक रोचक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण को प्रभावी व NEP के अनुरूप बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।
हैप्पी क्लासरूम शीर्षक के साथ शिक्षकों को विद्यालय परिसर में तथा क्लास रूम में विद्यार्थियों के साथ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सामंजस्य पूर्व वातावरण में शिक्षण प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित किया गया जिससे कि छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। शिक्षा शिक्षण प्रशिक्षण के विभिन्न मनोवैज्ञानिक पहलुओं को व्यवहारिक स्तर पर उतारने व उन्हें विद्यार्थियों के लिए लाभकारी बनाने के लिए भी कार्यशाला में विशेष ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने छात्रों के भावनात्मक तल तक पहुँचने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक खुश और तनाव मुक्त कक्षा वातावरण बनाने के लिए व्यावहारिक रणनीतियाँ साझा कीं।
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि केवल खुश और प्रेरित शिक्षक ही सकारात्मक, प्रभावी सीखने के अनुभव को बढ़ावा दे सकते हैं, जो छात्रों की सफलता में योगदान देता है। इंटरैक्टिव गतिविधियों के माध्यम से, प्रतिभागियों को नवीनतम सीबीएसई दिशानिर्देशों के अनुरूप नवीन शिक्षण विधियों से परिचित कराया गया। ये तकनीकें शिक्षक कल्याण को बढ़ावा देने, छात्र जुड़ाव में सुधार करने और अंततः एक संपन्न शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं।
इस अवसर पर संस्था विद्यालय की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने बताया कि सकारात्मक शिक्षण वातावरण, आत्म-जागरूकता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और सकारात्मक अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त माइंडफुलनेस और तनाव प्रबंधन जैसी तकनीकों को भी शिक्षकों के दैनिक जीवन में शामिल किया जा सकता है। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे एवं द्वारा प्रशिक्षकों के प्रति उनके बहुमूल्य अंतर्दृष्टि के लिए आभार व्यक्त करने के साथ हुआ, जिसने शिक्षकों को कक्षा में खुशी और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया, तथा इस विचार को मजबूत किया कि खुशहाल कक्षाएं बेहतर सीखने के परिणामों की कुंजी है। इस अवसर एवं विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।