WEATHER ALART : एमपी में मौसम फिर लेगा करवट, तेज आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, जाने नीमच-मंदसौर के हालत, पढ़े खबर
एमपी में मौसम फिर लेगा करवट

डेस्क। चक्रवाती हवा और अरब सागर से आने वाली नमी ने मध्य प्रदेश में मौसम का हाल बदला है। बुधवार को आधे सूबे में लू-गर्मी तो शेष में बारिश हुई। छिंदवाड़ा, सिवनी में आधा इंच बारिश व ओलावृष्टि हुई। राजधानी भोपाल में हल्के बादलों के बीच तापमान 41 डिग्री रहा। रतलाम, धार, गुना, सागर, टीकमगढ़ में लू के हालत रहे।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पांच सिस्टम एक्टिव हुए है। अगले दो दिन दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में बारिश और तेज हवा के हालात बन सकते हैं। 10 अप्रैल को रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, जबलपुर और मंडला में लू का अलर्ट है। 11 अप्रैल से मौसम फिर बदलने का अनुमान है, प्रदेश में दो दिन बारिश होगी।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक सक्रिय टर्फ तथा पश्चिमी विक्षोभ व चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से मौसम में बदलाव हुआ है। 11 और 12 अप्रैल को राज्यभर में अधिकांश जगहों पर बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। आगामी दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
बारिश के साथ तेज हवाओं ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। किसानों का कहना है कि केवल बारिश होती तो समस्या नहीं थी, लेकिन हवा से फसल लेट जा रही है। ऐसे में फसलें बुरी तरह प्रभावित होंगी। सब्जी फसलों को भी नुकसान पहुंचेगा।