BIG BREAKING : अफीम की बड़ी खेप लेकर निकले रेवली-देवली के तस्कर, रास्ते में लक्जरी कार का इन्हें मिला फायदा, लेकिन सामने फिर मिल गई राजस्थान के चूरू जिले की पुलिस, नाकाबंदी और जांच-पड़ताल में फूले युवकों के हाथ पांव, और धरा गए ये लोग, अब नीमच में इनसे जुड़े व्यक्तियों में मचा हड़कंप, संरक्षकदाता भी झाड़ रहे अपना पल्ला, पढ़े ये खास खबर
अफीम की बड़ी खेप लेकर निकले रेवली-देवली के तस्कर

ब्यूरो रिपोर्ट। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जय यादव आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक चुरू के आदेशों के पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू लोकेन्द्र दादरवाल आरपीएस व वृताधिकारी वृत चूरू सुनील कुमार झाझडीया के सुपरवीजन में मय थानाधिकारी हंसराज गुर्जर, उनि पुलिस थाना दुधवाखारा मय थाना टीम ने दिनांक- 18 मार्च को बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
टीम ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान नाकाबंदी एक किया सोनेट कार नम्बर एमपी.09.डब्लूजे.8020 से आरोपी दीपक नागदा पिता मदनलाल नागदा ब्राहमण (31) और राहूल नागदा पिता अशोक नागदा ब्राहमण (29) निवासी रेवली-देवली जिला नीमच मध्य प्रदेश के कब्जा से 16 किलो 250 ग्राम अफीम मय कार जब्त कर अभियोग संख्या 23/19.03.2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया।
उक्त प्रकरण का अनुसंधान बलवंतसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला चूरू द्वारा किया जा रहा है। आरोपी द्वारा प्रथम दृष्टया उक्त जब्तशुदा अफीम नीमच मध्य प्रदेश से पंजाब ले जाया जाना बताया। फ़िलहाल पूछताछ में कुछ अन्य लोगो के नाम भी लिए जाने की खबर सामने आई है। जिसे लेकर पुलिस भी अपनी आगामी कार्यवाही करेगी और जल्द ही नीमच जिले के रेवली-देवली सहित अन्य गावो में धरपकड़ देखने को मिल सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दीपक और राहुल के साथ ही रेवली-देवली और आसपास के क्षेत्रों के और भी कुछ युवा नशे के इस काले कारोबार से जुड़कर जल्द ही पैसे वाले बनने की राह पर चल पड़े है। गांव के कुछ लोगो के तो अचानक ही पैसे वाले बनाने पर ग्रामीण बाते करते भी देखे जा सकते है। कुछ युवको ने अपने घरो को बंगलो में तब्दील कर दिया तो कुछ महंगी गाड़िया लेकर ऐश मौज करने में लगे हुए, तो वही कुछ धार्मिक आयोजनों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते दिखाई दे रहे है।
सूत्र तो ये भी बता रहे है कि, क्षेत्र के वे तस्कर राजस्थान में दीपक नागदा और राहुल के पकडे जाने के बाद भूमिगत हो गए है। जिनके नाम भी सामने आये है। जबकि क्षेत्र के ही इनके संरक्षकदाता जो तस्करी और राजनीती से जुड़े होकर अपनी चवन्नी चला रहे, वे तो यहां वहां के बहाने करते हुए इस मामले से अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुए है।
गोपनीय सूत्रों ने तो ये भी बताया है कि, नीमच क्षेत्र से अफीम तो ज्यादा मात्रा में समेट कर ये लोग निकले थे, लेकिन पुलिस के हाथ कम ही अफीम लगी है, हो सकता है, कि रस्ते में कही ये अफीम की सप्लाई करते हुए चूरू जिले में पहुंचे हो या फिर बीच रास्ते में पुलिसिया कार्यवाही के चलते फेक दी हो, हालांकि ये सब अब जांच के विषय है। जिसमे दुधवाखारा थाना पुलिस गहनता से जांच करते हुए इस मामले से जुड़े अन्य तस्करों तक भी ये लोग पहुंचेंगे ही।
सरहानीय कार्य में इनकी भूमिका-
उक्त कार्यवाही में हसंराज गुर्जर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना दुधवाखारा, रोहताश कुमार हैडकानि, गोपीराम कानि, संजय कुमार कानि, तरंग कानि, राजेश कुमार कानि, राजेश राहड चालक का सरहानीय योगदान रहा।