BIG NEWS: नीमच में IPL सट्टे का भंडाफोड़, बघाना के इस मकान में दबिश के बाद खाकी को मिली सफलता, लैपटॉप व मोबाइल सहित एक करोड़ का हिसाब जप्त, तो कई युवक भी गिरफ्तार, सायबर सेल और पुलिस की ये संयुक्त कार्यवाही, पढ़े खबर

सायबर सेल और पुलिस की ये संयुक्त कार्यवाही, पढ़े खबर

BIG NEWS: नीमच में IPL सट्टे का भंडाफोड़, बघाना के इस मकान में दबिश के बाद खाकी को मिली सफलता, लैपटॉप व मोबाइल सहित एक करोड़ का हिसाब जप्त, तो कई युवक भी गिरफ्तार, सायबर सेल और पुलिस की ये संयुक्त कार्यवाही, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिलें के समस्त थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआं एवं आईपीएल के दौरान लगने वाले क्रिकेट सट्टे पर सख्ती से अंकुष लगाने संबंधी निर्देश दिये गये है। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन, बघाना थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश अवस्थी एवं प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक- 11 अप्रैल 2025 की रात नाका नम्बर- 04 रजा कालोनी बघाना से आईपीएल 2025 के चेन्नई सुपर किंग्स एवं कोलकाता नाईट राईडर के क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन आईडी के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा करते हुए 04 आरोपियों को पकड़ा। साथ ही मौके से 01 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 04 एन्ड्राईड मोबाईल, 03 कीपेड मोबाईल, सेट टॉप बाक्स, 05 हजार नगदी सहित लगभग 01 करोड़ का क्रिकेट हिसाब जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। 

दिनांक 11.04.25 की रात्रि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नाका नम्बर 04 रजा कालोनी बघाना स्थित मकान में कुछ लोग बैठकर लेपटॉप एवं मोबाईल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा कर रहे है। सूचना पर से निरीक्षक निरीक्षक निलेश अवस्थी एवं प्रआर प्रदीप शिंदे के नेतृत्व में बनाई गई संयुक्त विशेष टीम द्वारा नाका नम्बर 04 रजा कालोनी बघाना स्थित मकान पर दबिश देते आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स एवं कोलकाता नाईट राईडर के मैच पर ऑनलाईन आईडी के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट का सट्टा लगाते 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर क्रिकेट सट्टे से संबंधित ईलेक्ट्रानिक उपकरण 01 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 07 मोबाईल, सेट टॉप बाक्स, 5 हजार रूपयें नगदी सहित लगभग 01 करोड़ का क्रिकेट हिसाब जप्त किये गयें। 

रेहान उर्फ मोंटी एवं बुरहान उर्फ मोहम्मद से पूछताछ के दौरान आईडी एवं लाईन के माध्यम से लोगो को 10 से 20 गुना अधिक मुनाफे का लालच देकर अवैध लाभ अर्जित करने का प्रलोभन देकर प्रलोभित कर आरोपीगण अवैध तरिके से पैसा कमाते थें। प्रकरण में आईडी एवं लाईन उपलब्ध करवाने वाले एवं कमीशन पर ग्राहक उपलब्ध करवाने वाले 09 लोगो को भी आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों का 03 दिन का पीआर लिया जाकर अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ जारी है। 

यह आरोपी गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने रेहान उर्फ मोंटी पिता रईस खान (22) निवासी नाका नम्बर 04 बघाना, बुरहान उर्फ मोहम्मद पिता शकील खान (28) निवासी चन्दन चौक सुतारी मोहल्ला निम्बाहेड़ा, अदनान पिता शकील खान (24) निवासी नाका नम्बर 04 बघाना और अदनान पिता जहीर खान (28) निवासी नाका नम्बर 04 बघाना को गिरफ्तार किया है। 

जप्त मश्रुका1- 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 01 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 07 मोबाईल, सेट टॉप बाक्स, 5 हजार रूपयें नगदी सहित लगभग 01 करोड़ का आईपीएल क्रिकेट सट्टा हिसाब एवं सह उपकरण।

सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी, उनि परमानंद गिरवाल, सउनि कैलाश सौलंकी, प्रआर प्रदीप शिन्दें, ज्ञानचंद यादव, आदित्य गौड़, आरक्षक लखन प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, मनीष माली, आजाद शत्रु और राहुल चन्देल की सराहनीय भूमिका रही।