ANTIM YATRA : श्रीमती सोहनदेवी चौधरी का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा रविवार सुबह

श्रीमती सोहनदेवी चौधरी का दुखद निधन

ANTIM YATRA : श्रीमती सोहनदेवी चौधरी का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा रविवार सुबह

नीमच। स्वर्गीय जगदीशचंद्र चौधरी की धर्मपत्नी, संजय चौधरी, पत्रकार अजय चौधरी की माताजी श्रीमती सोहनदेवी चौधरी का स्वर्गवास आज दिनांक- 12 अप्रैल 2025 की शाम 5 बजे हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक- 13 अप्रैल 2025 रविवार सुबह 10 बजे उनके निज निवास एल- 184 इंदिरा नगर, से मुक्तिधाम छावनी ले जाई जाएगी। 

शोकाकुल- समस्त चौधरी परिवार इंदिरा नगर, नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।