NEWS : मल्हारगढ़ की कृषि उपज मंडी में विराजे संकट मोचन, प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन, कलश यात्रा से होगी शुरुवात, तो इस दिन महाप्रसादी का भी आयोजन, पढ़े खबर

मल्हारगढ़ की कृषि उपज मंडी में विराजे संकट मोचन

NEWS : मल्हारगढ़ की कृषि उपज मंडी में विराजे संकट मोचन, प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन, कलश यात्रा से होगी शुरुवात, तो इस दिन महाप्रसादी का भी आयोजन, पढ़े खबर

मल्हारगढ़। कृषि उपज मंडी में स्थित नवनिर्मित श्रीराम भक्त हनुमान श्री कण-कण पंचमुखी बालाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। 18 अप्रैल 2025 को भव्य कलश यात्रा, 19 अप्रैल को हवन संगीत में सुंदरकांड (श्रीराम मित्र मंडल बरखेड़ा पंथ) द्वारा और 20 अप्रैल 2025 रविवार हवन एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन यज्ञाचार्य पंडित घनश्याम व्यास के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। 

महाप्रसादी और भंडारे का 20 अप्रैल रविवार शाम 4 बजे से प्रभु इच्छा तक भव्य आयोजन कृषि उपज मंडी मल्हारगढ़ में होने जा रहा है। मल्हारगढ़ कृषि उपज मंडी व्यापारी, कर्मचारी, तुलावती, हम्माल संघ ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।