WOW ! सीआरपीएफ रोड़ पर गिरे रूपए, तो युवक ने थाने पर दी सूचना, फिर हरकत में आई खाकी, और कर दिया कमाल, प्रबित जैन को लौटाए 50 हजार, कैंट पुलिस इनके चेहरे पर ले आई मुस्कुराहत, पढ़े खबर
सीआरपीएफ रोड़ पर गिरे रूपए

नीमच। जिला पुलिस आएं दिन बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम देने के साथ ही आम जनता के लिए चौबिसों घंटे तैयार रहती है। इसी क्रम में कैंट पुलिस ने मानवियता के साथ ईमानदारी की एक और बड़ी मिसाल पेश की है। जिसके बाद हर तरफ पुलिस की इस कार्यवाही की चर्चा भी हो रही है।
दरअसल, सोमवार को शहर के बंगला नंबर- 60 निवासी प्रबित पिता प्रकाशचंद्र जैन की 50 हजार रूपये की राशि (नोटों की गड्डी) सीआरपीएफ रोड़ पर कहीं गिर गई थी। जिसकी सूचना आवेदन के माध्यम से प्रबित जैन ने कैंट थाने पर दी। इस मामले को कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने गंभीरता से लिया, और एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में बड़ी और सफल कार्यवाही को कैंट थाने की पुलिस टीम ने अंजाम दिया।
पुलिस टीम ने सीआपीएफ रोड़ पर मौजूद कैमरों को खंगाला, तो उसमे सतगुरु बेकरी के पास एक व्यक्ति उक्त 50 हजार रूपये की राशि उठाने के बाद ले जाता दिखाई दिया। फिर सीसीटीवी के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ कैंट पुलिस रूपये उठाने वाले व्यक्ति तक पहुंची, और बातचीत कर उक्त व्यक्ति से 50 हजार की पूरी राशि जप्त की। जिसके बाद मंगलवार को प्रबित जैन को थाने बुलाया गया, और 50 हजार की राशि उनके सुपूर्द की।
पुलिस की तत्काल कार्यवाही के प्रबित जैन अपने गुम हुए 50 हजार रूपये पाकर खुश तो हुए ही। साथ ही उन्होंने कैंट थाने में पदस्थ आरक्षक राजेश चौधरी सहित पुरी पुलिस टीम का पुष्पाहार पहनाकर सम्मान किया, और पुलिस को धन्यवाद भी दिया।