BIG NEWS : रेल लाइन और किसानों की समस्या की मांग, रतनगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
रेल लाइन और किसानों की समस्या की मांग

रतनगढ़। क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लंबे समय से चली आ रही रेलवे लाइन की मांग को पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के द्वारा 2013 में जनता की मांग उठाते हुए नीमच से कोटा रेल लाइन की बात उठाई थी। व रेल लाइन मंजूर करवाई गई थी। उक्त नीमच कोटा रेल लाइन का नीमच से सरवानिया, मोरवन, डिकेन, रतनगढ़, होते हुए सिंगोली से कोटा के लिए पूरा सर्वे हो चुका था। लेकिन जावद विधानसभा के अनेक गांव से रेल लाइन को राजस्थान के क्षेत्र में सम्मिलित करके सरवानिया, मोरवन, डिकेन, रतनगढ़, क्षेत्र के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
उसी की मांग को लेकर मंगलवार को रतनगढ़ क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व सांसद द्वारा कराए गए सर्वे के आधार पर ही रेल लाइन डालने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम रतनगढ़ टप्पा तहसीलदार पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन कांग्रेस नेता सुभाष व्यास द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पर्व सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैरागी द्वारा किया गया।
इस दौरान जिला कांग्रेस के पदाधिकारी सुरेश शर्मा, धीरज व्यास, कमल छपरीबंद, वरिष्ठ नेता सुभाष व्यास, भंवर लाल मारू, पूर्व ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष शंभू भाई चरण, पूर्व पार्षद गण लखन भाटी, प्रताप वर्मा, आजाद शाह (अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष), पूर्व सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैरागी, जिला अल्प संख्यक महामंत्री मुजीब रहमान, अर्जुन धाकड़, मेघराज सोनी, कादिर खान, तहराव बोहरा, भास्कर सोलंकी, हसन अली गरवारा, भूपेंद्र सिंह गुंजलिया, कमल सिंह नरदा, शिवलाल भील, अंकित शर्मा, शार्फराज नीलगर एवं आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।