BIG NEWS : पशुओं को पानी पिलाने गई महिला, फिर अचानक हुआ ये हादसा, और लछीबाई की हो गई अकाल मौत, घटना पिपलियामंडी थाना क्षेत्र की, पुलिस जांच में जुटी, पढ़े खबर
पशुओं को पानी पिलाने गई महिला

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में गुरुवार सुबह 8 बजे एक महिला की कुएं में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद पिपलियामंडी पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, मृतिका लछीबाई पति ईश्वरलाल मेघवाल (45) निवासी उमरिया रोजाना की तरह गुरूवार को भी अपने कुएं पर पशुओं को पानी पिलाने गई थी। इसी दौरान लछीबाई का पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरी, और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में एसआई सतेंद्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, उमरिया गांव से गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि एक महिला की कुएं में गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंपा। वहीं पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।