BIG NEWS : बाइक पर नशे की स्मगलिंग, चैकिंग पॉइंट पर कैंट पुलिस ने घेरा, दो किलों से ज्यादा काला सोना बरामद, पर आरोपी हो गए फरार, आखिर कौन है कुकड़ेश्वर का रायसिंह...! पढ़े खबर
बाइक पर नशे की स्मगलिंग

नीमच। प्रदेशभर में चल रहे नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत केंट पुलिस ने 2 किलो 860 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया और थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई।
पुलिस टीम द्वारा वीर हनुमान बालाजी मंदिर, महू रोड़ के सामने वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर कुछ दूरी पर वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
छोड़ी गई सुपर स्प्लेंडर बाइक क्रमांक- RJ.09.SY.0498 की तलाशी में 2 किलो 860 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। फरार आरोपियों में से एक की पहचान रायसिंह उर्फ राजू पिता पन्नालाल दायमा, निवासी ग्राम आमद, थाना कुकड़ेश्वर के रूप में हुई है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान और पुलिस टीम की सक्रियता सराहनीय रही।