NEWS: जीव दया के लिए आगे आया NSSG, ग्रीन बेल्ट गार्डन पर 51 सकोरे रख की शुरुआत, पढ़े खबर
जीव दया के लिए आगे आया NSSG, ग्रीन बेल्ट गार्डन पर 51 सकोरे रख की शुरुआत, पढ़े खबर
नीमच। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप संस्था गर्मी में पक्षियों के संरक्षण के प्रयास कर रही है। इसके तहत ग्रीन बेल्ट गार्डन पर सहयोगियों की मदद से मिट्टी के सकोरे रखे गए। ग्रुप द्वारा ग्रीन बेल्ट गार्डन पर पहले चरण में 51 सकोरों व अनाज को रखा गया। एनएसएसजी संस्था ने ग्रीन बेल्ट के सभी पौधों के नीचे पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की।
प्रथम चरण में 51 सकोरे अखिल भारतीय जैन दीवाकर विचार मंच के सहयोग से भेंट किये गए। शहर की कई संस्था व समाजसेवियों तथा स्नेहीजनों के सहयोग से ग्रीन बेल्ट पर ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों को प्रतिदिन शुद्ध पानी एवं भोजन के रूप में दाना रखवाना शुरू कर कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए दानदाताओं को जोड़ा गया।
अभियान का शुभारंभ गुरुवार सुबह ग्रीन बेल्ट गार्डन पर जैन दीवाकर विचार मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रानी राणा व मंच की महिला सदस्यों तथा एनएसएसजी एडमिन विवेक खण्डेलवाल ओर सदस्यों की मौजूदगी में सकोरों में पानी भरकर रखा गया।
इस दौरान समाजसेवी जम्बुकुमार जैन, डॉ. एमएल जैन, अशोक नरेडी, बाबूलाल गौड़, संजय श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, व्हीडी वैष्णव, सोमेश गुप्ता, गोपाल पाटीदार, दिनेश मनावत, प्रकाश गोयल, वीरेंद्र सोनी सहित प्रियंका पितलिया, संगीता नाहर, माया वीरवाल, संगीता शर्मा, रेखा चौधरी, किरण तिवारी, मधु वर्मा, अर्चना तिवारी, भावना चौधरी, शोभा शर्मा और मंजू बोहरा विशेष रूप से मौजूद रहें।