OMG ! एमपी में फिर से इस खतरनाक वायरस की दस्तक, मच गया हड़कंप, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल टीम, आप भी हो जाएं सावधान...! पढ़े खबर

एमपी में फिर से इस खतरनाक वायरस की दस्तक

OMG ! एमपी में फिर से इस खतरनाक वायरस की दस्तक, मच गया हड़कंप, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल टीम, आप भी हो जाएं सावधान...! पढ़े खबर

डेस्क। एमपी की राजधानी भोपाल में स्वाइन फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। एम्स को भेजे गए 62 संदिग्ध सैंपलों में 18 मरीज स्वाइन फ्लू के मिले। जिसमें 43 सैंपल निगेटिव मिले। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया।

दरअसल, आईएचआईपी पोर्टल के आंकडों के अनुसार सीबीनेट के टेस्ट में 82 संदिग्ध मामले सामने आए। साथ ही आरटी-पीसीआर टेस्ट में 14 मरीज पॉजिटिव मिले। मल्टीप्लेक्स इन्फ्लुएंजा और एसएआरएस सीओवी- 2 आरटी पीसीआर के मामले भी सामने आए।

आखिर क्यों बढ़ रहा फ्लू- 

मौसमी बदलाव और कमजोर इम्यूनिटी के कारण साल 2025 में स्वाइन फ्लू और इन्फ्लुएंजा के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अचानक मौसम में हो रहे बदलाव के कारण इम्यूनिटी कमजोर हो रही है। इसके चलते भीड़भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इससे बचने के लिए डॉक्टरों की सलाह है कि मास्क पहनकर बाहर निकलें और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाकर रखें।