OMG ! बस स्टैंड पर गश खाकर गिरा सफाईकर्मी, तो मदद के लिए किसी ने नहीं बढ़ाएं कदम, फिर ये लोग बने फरिश्ते, और ठेलागाड़ी में पहुंचाया अस्पताल, वाक्या मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र का, पढ़े खबर

बस स्टैंड पर गश खाकर गिरा सफाईकर्मी

OMG ! बस स्टैंड पर गश खाकर गिरा सफाईकर्मी, तो मदद के लिए किसी ने नहीं बढ़ाएं कदम, फिर ये लोग बने फरिश्ते, और ठेलागाड़ी में पहुंचाया अस्पताल, वाक्या मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र का, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मल्हारगढ़। सरकार चाहे कितने ही विकास के दावे करे, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नजर नही आता। ऐसा ही मामला मल्हारगढ बस स्टैंड पर देखने को मिला। इस मामले ने मानवता को शर्मशार कर दिया। प्रदेश के डिप्टी सीएम व वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ विधानसभा से ही हर बार निर्वाचित हो रहे है। लेकिन यह वीडियो देवड़ा के विकास कार्यों व प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है। 

जानकारी के अनुसार मल्हारगढ बस स्टैंड पर एक सफाईकर्मी संतोष कंडारे चक्कर खाकर गिर गया। मोके पर कई सम्मानीय नगरहित की बात करने वाले मौजूद थे। 100 डायल 24 घंटे बस स्टैंड पर खड़ी रहती है। 108 एम्बुलेंस के अलावा नगर परिषद में भी एक एम्बुलेंस मौजूद है। लेकिन कर्मचारी को अस्पताल ले जाने वाला कोई  सामने नही आया। कुछ लोग घायल व्यक्ति को ठेलागाड़ी पर डालकर हॉस्पिटल ले गए। 

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देवड़ा के सामने चुनाव में प्रतिद्वंदी रहे किसान नेता श्यामलाल जोकचंद ने इस मामले को मुद्दा बनाते हुए प्रदेश सरकार को घेरा है। जोकचन्द्र ने बताया कि प्रदेश मे अंधेर नगरी चौपट राजा है, स्वास्थ्य व्यवस्था शून्य है। यहां के लोग निजी अस्पतालों व राजस्थान उदयपुर में जाकर इलाज करवा रहे है। विकास के नाम पर व्यर्थ पैसा बहाया जा रहा है। लेकिन लोगो की मूलभूत सुविधाओं पर सरकार का कोई ध्यान नही है।