BIG REPORT : 1814 करोड़ का ड्रग्स केस मामला, भोपाल से मंदसौर जाती थी ट्रक, सप्लाई चेन का ऑपरेटर निकला मास्टर माइंड शोएब लाला, आखिर कैसे होता पूरा कारोबार, चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे, पढ़े खबर
1814 करोड़ का ड्रग्स केस मामला

डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंडस्ट्रियल एरिया बगरोदा में पिछले साल अक्टूबर महीने में NCB ने छापा मारा था। इस दौरान बड़ी मात्रा में एक फैक्ट्री से प्रतिबंधित ड्रग्स एमडी जब्त किया गया था। कार्रवाई करते हुए मौके से ड्रग्स बनाने का सामान और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अब जांच एजेंसियों ने 1814 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस की चार्जशीट दाखिल की है। 58 पन्नों की इस चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए है। जांच में खुलासा हुआ है कि, ट्रक के जरिए ड्रग्स की बड़ी खेप भोपाल से मंदसौर भेजी जाती थी।
एक-एक किलो की बोरियों में नशीली चीजों को पैक किया जाता था। बताया जा रहा है कि, इस पूरी सप्लाई चेन को खुद मास्टर माइंड शोएब लाला ऑपरेट किया करता था। वो न सिर्फ ड्रग्स बनाता था बल्कि उसको खुद सप्लाई भी करता था। बताया जाता है कि, 1 किलो एमडी ड्रग्स की कीमत 7 से 8 लाख रुपये होती थी। ड्रग्स फैक्ट्री का मास्टर माइंड शोएब लाला और 2 आरोपी अभी भी फरार हैं।
गौरतलब है कि, भोपाल के बगरोदा इलाके में गुजरात एटीएस और एनसीबी ने ड्रग्स बनाने वाले कारखाने का पर्दाफाश किया था। यहां से जांच एजेंसियों को 1814 करोड़ के करीब की एमडी ड्रग्स और नशीली चीजें बनाने का कच्चा सामान बरामद किया था। इस केस में नासिक के रहने वाले सान्याल बाने, भोपाल के रहने वाले अमित, मंदसौर के हरीश और प्रेमसुख को गिरफ्तार किया था।