BIG NEWS : नए सीजन के काले सोने के साथ धराया भंवरलाल, लक्जरी कार से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़ा, कनेरा पुलिस की ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

नए सीजन के काले सोने के साथ धराया भंवरलाल

BIG NEWS : नए सीजन के काले सोने के साथ धराया भंवरलाल, लक्जरी कार से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़ा, कनेरा पुलिस की ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

नीमच। राजस्थान की कनेरा पुलिस को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर नये सीजन की सबसे बड़ी अफीम की खेप पकड़ी है, और एक लक्जरी कार सहित अफीम को जप्त करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि, सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थार गाड़ी से अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त की। जो करीब एक क्विंटल के करीब बताई जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा भंवरलाल कोचवा नाम के तस्कर को भी पकड़ने की जानकारी सामने आ रही है, और यहीं तस्कर नीमच पुलिस का वांटेड भी बताया जा रहा है। मामले में कनेरा पुलिस संभवतः जल्द ही खुलासा कर सकती है।