WOW ! झाबुआ में चमका नीमच का इनरव्हील डायमंड, इस प्रतियोगिता में प्राप्त किया पहला स्थान, क्या बोली क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग, पढ़े खबर

झाबुआ में चमका नीमच का इनरव्हील डायमंड

WOW ! झाबुआ में चमका नीमच का इनरव्हील डायमंड, इस प्रतियोगिता में प्राप्त किया पहला स्थान, क्या बोली क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग, पढ़े खबर

नीमच। इनरव्हील क्लब नीमच डायमंड की सदस्याओं ने हाल ही में आयोजित डिस्ट्रिक्ट रैली में शानदार प्रदर्शन कर डिस्ट्रिक्ट में क्लब का नाम रोशन किया। यह रैली झाबुआ शक्ति क्लब के सानिध्य में संपन्न हुई, जिसमें डिस्ट्रिक्ट 304 से 48 क्लबो की इनरव्हील सदस्याओं ने भागीदारी की। 

डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विभा सिंह के मार्गदर्शन में हुई इस रैली में इनरव्हील डायमंड क्लब की ओर से ग्रुप डांस में अध्यक्ष पूजा गर्ग, कोषाध्यक्ष दिव्या जैन, एडिटर शिवांगी जैन एवं प्रियंका नागदा ने डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की अपनी मनमोहक प्रस्तुति से टीम ने सभी का दिल जीतते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

क्लब की इस उपलब्धि पर अध्यक्ष पूजा गर्ग ने कहा, कि यह टीमवर्क और आपसी सहयोग का परिणाम है। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्लब भविष्य में भी सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।