BIG NEWS : जोगणिया माता से मैनाल रोड़ पर खाकी तैनात, नाकाबंदी देख भगाई कार, फिर जंगल के रास्ते तस्कर हुआ फरार, जप्त वाहन की तलाशी में मिला अवैध नशा, पढ़े बेगू पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जोगणिया माता से मैनाल रोड़ पर खाकी तैनात

चित्तौड़गढ़। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बेगू थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 किलो 570 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया, कि जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए सभी थानाधिकारियों और जिला विशेष टीम को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन और डीएसपी बेगू अंजलि सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार को जोगणिया माता से मैनाल रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर स्टॉप स्टिक से कार का टायर पंक्चर कर दिया। इसके बावजूद आरोपी कार को वापस घुमाकर जंगल में छोड़कर फरार हो गया।
कार की तलाशी लेने पर उसमें दो कट्टों में भरा कुल 45.570 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर कार और मादक पदार्थ जब्त कर लिया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। बेगू थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।