NEWS : नीमच में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, इन पहलवानों का हुआ चयन, अब इंदौर में दिखाएंगे अपना दम-खत्म, पढ़े खबर
नीमच में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

नीमच। मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के तत्वाधान ओलंपियन पप्पू यादव पहलवान के मार्गदर्शन में जिला कुश्ती द्वारा गुरूवार को राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम के पास जिला कुश्ती केंद्र पर कुश्ती का आयोजन किया। उक्त कुश्ती प्रतियोगिता में 61 किलो फ्री-स्टाइल वजन वर्ग में पियूष गवली एवं 92 किलो वजन वर्ग फ्री-स्टाइल में आर्यन अहीर का चयन किया गया।
उक्त कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवान 11 एवं 12 अप्रैल को इंदौर में एमेच्योर कुश्ती संघ के तत्वाधान में होने वाली राज्य स्तरीय बालक फ्री-स्टाइल बालक ग्रिको रोमन शैली बालिका फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस दौरान गणमान्य पहलवान शंकर ग्वाला, पहलवान पप्पू अहीर, पहलवान दिलीप ग्वाला, पहलवान राजा, इमरान पहलवान, आर्यन पहलवान, यशवंत पहलवान, पियूष रेफरी की भूमिका कोच रवि अहीर द्वारा निभाई गई, जानकारी जिला कुश्ती संघ सचिव दिलीप ग्वाला द्वारा दी।